दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश अमेरिका इन दिनों खुद दिवालिया होने का खतरा झेल रहा है. उसका सरकारी खजाना 6 साल में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंचा है. वहां की सरकार कर्ज संकट से जूझ रही है. रकम की किल्लत के चलते अब अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली वित्तीय मदद को रोक दिया है. अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद मारजोरी टेलर ग्रीन ने बताया कि ‘अपने देश को संकट से उबारने के लिए अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने अब गरीब देशों को दी जाने वाली आर्थिक मदद रोकने का फैसला कर लिया है.’ इन देशों में पाकिस्तान प्रमुख है. पाकिस्तान पहले से ही सबसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में अमेरिकी मदद रोके जाने का पाकिस्तान पर और बुरा असर डालेगा.