दीपक भारद्वाज)
-सितारगंज,नानकमत्ता,खटीमा,
टनकपुर,किच्छा की संयुक्त बैठक ली
अग्रवाल सभा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल के उत्तराखंड भ्रमण के अंतर्गत अपने सहयोगी अनिल गुप्ता,अमित गुप्ता,आदेश मंगल और पवन गुप्ता के सितारगंज पंहुचने पर महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में अग्र समाज ने स्वागत व अभिनन्दन किया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि समाज का प्रत्येक अग्रबन्धु संगठित हो इसके तहत व्यापक स्तर पर अग्रवाल सभा व युवा अग्रवाल सभा की प्रदेश स्तर,जिला स्तर व नगर स्तर पर कार्यकारिणी बनाकर समाज को संगठित करने हेतु ईकाइयों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हम सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते आये हैं राजनीतिक क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे हैं,परन्तु इन सबके साथ साथ महाराजा अग्रसेन जी के उस संदेश को एक ईंट एक रुपया को हम सभी ने समाज के हर व्यक्ति तक चरितार्थ रुप में पंहुचानी है ताकि अग्र समाज मजबूत स्थिति में समाज व राष्ट्र के उत्थान में पहले की भांति और अधिक कार्य करें। सितारगंज अग्र समाज द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को शाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोशन लाल अग्रवाल,रोहताश
अग्रवाल,विजय भूषण गर्ग,
कैलाश अग्रवालकमल जिन्दल,उमेश अग्रवाल,महेश मित्तल,रंजन अग्रवाल,नरेश कंसल,राजेश बंसल,राजेश जिन्दल,मोहित जिन्दल,संजय जैन,प्रमोद अग्रवाल,मोहित अग्रवाल,घनश्याम अग्रवाल,
सचिन अग्रवाल,मुकेश गर्ग,
ग्यारसी अग्रवाल,संजय गोयल,
शीतल सिंघल,रामौतार अग्रवाल आदि मौजूद रहे