खानपुर निर्दलीय वर्तमान विधायक उमेश व पर्व विधायक के समर्थक आपस मे भिड़े

हरिद्वार खानपुर ब्लाक मुख्यलय पर दिव्यांगों के लिए लगे समाज कल्याण विभाग के शिविर में खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। पूर्व विधायक व उनकी पत्नी की मौजूदगी में दोनो के समर्थकों के बीच खूब मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंची कर मामले को शांत कराया। वर्तमान विधायक पक्ष ने थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश पर समाज कल्याण विभाग ने खानपुर ब्लॉक सभागार में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया था। खानपुर विधायक उमेश कुमार व पूर्व विधायक प्रणव सिंह के कई समर्थक शिविर में मौजूद थे। जिसके चलतें बाद में पूर्व विधायक चैंपियन अपनी पत्नी के साथ शिविर में पहुंचे। किसी बात पर वर्तमान तथा पूर्व विधायक के दो समर्थकों में तनातनी हो गई। शोरगुल सुनकर दोनो के अन्य समर्थक भी आ गए। उनमें पहले तो जुबानी जंग चली और फिर दोनो के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनो समर्थकों ने एक दूसरे पर खूब लात घुंसे बरसाए और वहां रखी कुर्सियां भी एक दूसरे पर फेंकी। इससे भगदड़ मच गई और जांच कराने आए दिव्यांग शिविर छोड़कर भागने लगे। उस समय शिविर में खानपुर थाने के एक दरोगा और दो तीन सिपाही भी मौजूद थे। उन्होंने दोनो तरफ के समर्थकों को रोकने की कोशिश की मगर वह शांत नहीं हुए। करीब 30 से 40 मिनट बाद थाने से पहुंचे अतिरिक्त पुलिसबल ने झगड़ा शांत करा दोनो तरफ के लोगों को शिविर से बाहर भेजा। देर शाम वर्तमान विधायक प्रतिनिधि रजत पंवार ने चैंपियन समर्थक दाबकी के वर्तमान प्रधान विरेंद्र सिंह और कुछ निजी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ खानपुर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *