राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। थोड़ी देर में शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। बता दें कि 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ था। तब से लेकर अब तक यानी पिछले 24 साल के शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष हैं। पिछले साल यानी 2022 में ही शरद पवार को चार साल के लिए अध्यक्ष चुना गया था।
पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए शरद पवार ने कहा कि कई साल तक क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि पार्टी को संभालने के लिए किसी और को आगे आना चाहिए, इस उम्र में आकर मैं अब इस पद पर नहीं रहना चाहता।