सल्ट- अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में बुधवार को सल्ट विधायक महेश जीना ने शहीद गोपाल सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज मछोड में खेल मैदान , विद्यालय में नव भवन निर्माण का उदघाटन किया । विधायक महेश जीना ने शहीद गोपाल सिंह रावत की फोटो पर पुष्प अर्पित किए।राजकीय इंटर कॉलेज मछोड में खेल मैदान 396.81लाख घनराशि , विद्यालय में नव भवन निर्माण 99.03 लाख की घनराशि से का निर्माण कार्य उत्तराखण्ड पेयजल निगम रानीखेत की अन्तर्गत किया देख रेख में किया जा रहा है। विद्यायक ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी। ग्रामीणों ने विधायक महेश जीना को बघाई दी ।इंटर कॉलेज में 200 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में 7 कक्ष निर्माण जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी के लैब एवं कंप्यूटर, स्टाफ रूम, ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर सल्ट विधायक महेश जीना, मंडल अध्यक्ष मछोड हरीश कोटिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, मंडल महामंत्री डीकभर दत्त सत्यवली, ग्राम प्रधान जाख दीपक सिंह, हरीश सिंह, हरि राम आर्या, प्रधानाचार्य गोपाल दत्त बुघौडी , निरंजन चौहान, विनोद आदि क्षेत्र जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र, छात्राए मौजूद थे।