टेलीविजन सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल का सीज़न 13 अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने जीत लिया है. ये शो इस सीज़न करीब सात महीने तक चला और अंत में 6 फाइनलिस्ट में से ऋषि सिंह को विजेता चुना गया. ऋषि के विनर बनने पर अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है सीएम योगी ने कहा है कि आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर यूपी समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है. उन्होंने ऋषि को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है. ऋषि सिंह की इस बड़ी जीत पर अयोध्या में भी लोग खुशी मना रहे हैं. ऋषि के पड़ोसी इस खबर के आने के बाद से खुशी से झूम रहे हैं और ऋषि के परिवार को बधाई दे रहे हैं. देशभर में नाम रोशन करने से ऋषि की दादी भी बेहद खुश हैं इंडियन आइडल बनने पर ऋषि सिंह को 25 लाख रुपये का चेक मिला है. इसके अलावा उन्हें एक कार और खिताबी ट्रॉफी भी मिली है. ऋषि इस सीजन शुरुआत से ही जजों के चहीते बन गए थे. अपनी आवाज़ से उन्होंने हर किसी को दीवाना बना लिया था.