मेरठ : यूपी नगर निकाय चुनाव में बगावत भी चरम पर है. खासतौर से सपा, बसपा में बगावती सबसे ज्यादा है. सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वालों की लंबी कतार है. बसपा से भी एक से बढ़कर एक महारथी पार्टी छोड़ केसरिया हो रहे हैं. मेरठ में आज बहुजन समाज पार्टी के चार और सपा के एक नेता ने अपनी-अपनी पार्टी छोड़ दी. ये सभी पार्टी में अच्छा पद रखते थे. कोई मण्डल कोआर्डिनेटर तो कोई किसी पद पर. लेकिन इन नेताओं ने पाला बदल लिया. सपा बसपा के जिन पांच नेताओं ने आज मेरठ में अपनी अपनी पार्टी छोड़ी, वो ढोल नंगाड़े के साथ भाजपा के चुनाव कार्यालय पहुंचे. काफी देर तक यहां जश्न मनाया गया. फिर सबने अपने-अपने गले से सपा बसपा का पटका उतारकर भाजपा ज्वाइन कर ली. पार्टी ज्वाइन करते ही सभी भारत माता के जयकारे लगाने लगे. भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, योगी आदित्यनाथ के भी नारे लगाने लगे.