उत्तराखंड में विदेशी कोच से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित दिलाने की तैयारी

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों को विदेशी कोच भी प्रशिक्षण दे सकेंगे। अपर सचिव एवं खेल विभाग के निदेशक जितेंद्र सोनकर के मुताबिक मुख्यमंत्री खेल विकास निधि में इसकी व्यवस्था की गई है। यदि किसी खिलाड़ी को विदेशी कोच की जरूरत है, तो उसके लिए विदेशी खेल प्रशिक्षक रखे जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पंजाब एवं कुछ अन्य राज्यों ने पहले से अपने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए इसकी व्यवस्था की हुई है। उत्तराखंड में अगले साल 38वें राष्ट्रीय खेल होने हैं। इन खेलों में राज्य के खिलाड़ी अधिक पदक जीत सकें इसके लिए सरकार राज्य के खेल प्रशिक्षकों के साथ ही विदेशी कोच से भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षित दिलाने की तैयारी है। देश के अन्य राज्यों में इसकी व्यवस्था के अध्ययन के लिए खेल विभाग की ओर से हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, यूपी आदि राज्यों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कुछ राज्यों की रिपोर्ट मिल चुकी है। कुछ अन्य राज्यों की रिपोर्ट मिलने के बाद इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *