किसान परिवार की महिला बनी रानीखेत जिलाध्यक्ष

रिपोर्टर गोविन्द रावत

रानीखेत – रानीखेत विधानसभा गांव की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट एक साधारण महिला हैं। उनका जन्म अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत खुमाड़ किचार में हुआ। उनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय खुमाड़ में हुई। तथा राजकीय इंटर काॅलेज बागीधार से इण्टरमीडिट किया। शादी के पश्चात वह मात्र 21 साल की उम्र मे भिकियासैंण की ग्राम प्रधान बनी, सामाजिक जीवन व पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ – साथ उन्होने महाविद्यालय मानिला से स्नातक तथा महाविद्यालय रानीखेत से राजनीति शास्त्र से एम.ए. किया। उत्तराखंड आन्दोलन से लेकर भिकियासैंण एकल पेयजल आंदोलन, हॉस्पिटल के लिये आन्दोलन, आवारा गायों की उचित व्यवस्था हर सामाजिक व धार्मिक कार्यों का नेतृत्व करती हैं। लगातार क्षेत्र मुद्दों के लिए संघर्ष करते रही। 2008 मे जिला पंचायत सदस्य व नियोजन समिति की सदस्य रही, 2013 मे क्षेत्र पंचायत सदस्य रही, 2017 मे महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रही, उनका अधिकतर समय सामाजिक कार्यों मे जाता है। 2001से 2008 तक उन्होनें प्राथमिक विद्यालय भिकियासैंण में गरीब बच्चों को पढ़ाया।2006 से महिला पंतजली मे अपनी सेवा दे रही है । तथा महिला योग समिति की जिला प्रभारी भी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *