मंगलवार को संसद की कार्यवाही का 11वां दिन है, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पर कागज के टुकड़े फेंके। जिसके बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में भी सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के चलते सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया। पिछले 10 दिनों के दौरान संसद में कामकाज न के बराबर हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संसद का मौजूदा बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल से पहले एक-दो दिन में खत्म हो सकता है। लोकसभा सचिवालय के राहुल गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘सरकार राहुल गांधी को कमजोर करने की हर संभव कोशिश करेगी। अगर वे बंगला खाली करते हैं तो अपनी मां के साथ या मेरे पास आ सकते हैं। मैं एक बंगला खाली कर दूंगा।’ बी.जे.पी ने सदन शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले संसदीय समिति की बैठक की। जिसमें सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदाें और मंत्रियों की मौजूदगी में पूर्वोत्तर में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री का सम्मान किया। मीटिंग में पी एम मोदी ने पार्टी नेताओं से स्ट्रॉन्ग फाइट के लिए तैयार रहने कहा। मोदी बोले- जैसे-जैसे पार्टी आगे बढ़ेगी, विपक्ष के हमले तेज होते रहेंगे। इस बैठक के दौरान 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर भी प्लानिंग हुई। BJP अगले महीने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल यानी बीआर अंबेडकर की जयंती तक सोशल जस्टिस वीक मनाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे के ऑफिस में एक बार फिर विपक्ष के सांसदों की सुबह 10.30 बजे से बैठक चल रही है। आज की बैठक में भी अडाणी मामले पर JPC की मांग और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हो रही है। हालांकि इस बैठक से शिवसेना उद्धव गुट और ममता बनर्जी की पार्टी नदारद रही। कांग्रेस आज शाम लाल किले से दिल्ली के टाउन हॉल तक मशाल मार्च निकालेगी, जिसमें सभी कांग्रेसी हिस्सा लेंगे। सोमवार रात कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई 18 विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोकतंत्र को नष्ट कर रही है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपने ब्लैक प्रोटेस्ट को मंगलवार को भी जारी रखने का भी फैसला किया। इसके पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी का राजनीतिक मनोविकार फुल फॉर्म में है। वे लंदन में, भारत में, संसद के अंदर और बाहर लगातार झूठ बोल रहे हैं। राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी और पीएम मोदी के निशाने पर देश का विकास है। उन्होंने संसद में पीएम मोदी को गाली दी और आरोप लगाया लेकिन अपने बयान को सत्यापित नहीं कर सके। राहुल गांधी को अदालत ने किसी व्यक्ति को गाली नहीं देने के लिए दोषी ठहराया है लेकिन पी एम मोदी का अपमान करने की कोशिश में उन्होंने पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदाय के लोगों का अपमान किया है। जब आदिवासी परिवार की महिला राष्ट्रपति बनी तब भी गांधी परिवार के आदेश पर द्रौपदी मुर्मू का अपमान कांग्रेस के नेतृत्व ने किया।