जागेश्वर – अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा के ग्राम डूंगरा के अनुसूचित बस्ती पोङू में जाकर ग्रामीणों ने विघायक मोहन सिंह महरा का ढोल, नगाड़े का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं ग्राम डूंगरा के ग्रामीण की समस्या सुनी। साथ ही विधायक ने गांव के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही केंद्र, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।विघायक ने कई समस्या का मौके पर ही समाधान किया।विघायक मोहन सिंह महरा ने कहा कि जागेश्वर विधानसभा के प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकता रहेगी। गांव के विकास के लिये 3 लाख रूपए विघायक निघि से जोड़ना की घोषणा की।