नरेंद्रनगर (टिहरी) जी-20 की एंटी करप्शन वर्किंग कमेटी की बैठक संपन्न होने के बाद रविवार को ओणी गांव पहुंचे विदेशी मेहमानों का ढोल-दमाऊं, मशकबीन और रणसिंघे के साथ भव्य स्वागत किया गया। मेहमानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के साथ ही गांव में संचालित विभिन्न योजनाओं निरीक्षण कर पहाड़ की संस्कृति और गांव की जीवनशैली से रूबरू हुए। स्वागत समारोह और गांव की चाक-चौबंद व्यवस्था देख मेहमान गदगद हो गए। मेहमानों ने गांव में एक-एक पौधा भी रोपा। मेहमानों ने समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए स्टॉल से स्वैटर भी खरीदे। इस दौरान उन्होंने खूब फोटो भी खिंचवाए। नरेंद्रनगर के वेस्टिन होटल में आयोजित जी-20 की बैठक में करीब 90 डेलीगेट्स शामिल हुए थे। होटल में तीन दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद अधिकतर डेलीगेट्स के वापस निकलने के बाद यहां मौजूद 20 प्रतिनिधि रविवार को भारत का गांव देखने ओणी गांव पहुंचे।