जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेंद्र कुमार (से.नि) ने बताया कि अथर्व फाउंडेशन मुंबई के डॉ. बालाजी शिंदे और प्रो. संदीप जाड़े की ओर से टिहरी जिले के चार और चमोली जिले के दो शहीद सैनिकों की पुत्रियों को उच्च और तकनीकी शिक्षा के लिए नि:शुल्क लैपटॉप वितरत किए गए। बुधवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नरेंद्रनगर ब्लॉक की दोगी पट्टी के शहीद चैन सिंह की पुत्री पूनम, गोर्ती कांडा के शहीद शैलेंद्र सिंह की पुत्री हिमानी, शहीद मनवीर सिंह की पुत्री नैंसी, दिखोल गांव के शहीद संदीप सिंह रावत की पुत्री अक्षिता, चमोली जिले के शहीद जगदी प्रसाद की पुत्री कामिनी पुरोहित और ग्वालदम चमोली के शहीद भूपाल सिंह की पुत्री नूतन रावत को अथर्व फाउंडेशन की ओर से दिए गए लैपटॉप वितरित किए गए। इस मौके पर शहीदों केवीरांगनाओं को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।