प्रयागराज में नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग,चपेट में 200 दुकानें

प्रयागराज में शनिवार सुबह नेहरू कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में 200 दुकानें आई हैं। इनमें 25 दुकानें पूरी तरह से जल गई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। पूरे इलाके में धुआं फैल रहा है। कांम्प्लेक्स में कपड़े और प्लास्टिक के सामान की दुकानें है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आस-पास की दुकानें भी बंद कराई जा रही हैं। दरअसल, जहां पर आग लगी है वह शहर का सबसे घना इलाका है। पुराने शहर में घंटाघर के ठीक पीछे आग लगी है। इस इलाके में 10 हजार से ज्यादा दुकानें हैं। घंटाघर व चौक इलाका शहर का सबसे घना और भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां पूरे जिले से लोग कपड़े से लेकर हर एक सामान खरीदने आते हैं। यहां प्रतिदिन लाखों लोगों की भीड़ जुटती है। दुकानदार मो. रऊफ ने बताया कि नेहरू कॉम्प्लेक्स के ठीक बगल में ही ट्रांसफॉर्मर है। सुबह करीब आठ बजे ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट हुई। जिसके बाद से अचानक हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इन दुकानों से आग की लपटें और धुआं उठ रहा है। 3 तीन साल पहले नेहरू कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगी थी। जिसमें 200 दुकानें जली थी। अभी तक दुकानदार उसकी भरपाई कर ही रहे थे। आज दोबारा आग ने फिर तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक 25 दुकानें जलकर राख हुई है। व्यापारी नेता लालू मित्तल ने घटनास्थल पर डीएम, एसपी के न पहुंचने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 2 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है। मौके पर प्रशासनिक अफसर नहीं पहुंचा है। बढ़ती आग की लपटों को देखते हुए दुकानदारों ने अपने दुकानों से सामान निकाल रहे है। वह अपने दुकान में रखे कपड़े और लेकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे है। गनीमत यही रही है कि आग सुबह लगी। कहीं दोपहर में लगती तो काफी परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *