नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया के टिहरी कॉम्पलेक्स में नवनियुक्त निदेशक(कार्मिक) शैलेंद्र सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद टिहरी और कोटेश्वर बांध परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत उत्पादन, लक्ष्य और पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) की प्रगति और मानव संसाधनों की जानकारी हासिल की।
शनिवार को अधिशासी अधिकारी एलपी जोशी, एजीएम डॉ. एएन त्रिपाठी और कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने भागीरथीपुरम पहुंचे निवनियुक्त निदेशक (कार्मिक) शैलेंद्र सिंह का स्वागत किया। नवनियुक्त निदेशक ने कहा टीएचडीसी ने ऊर्जा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि टिहरी और कोटेश्वर बांध परियोजना 1400 मेगावॉट विद्युत उत्पादन कर देश को ऊर्जा, सिंचाई और पेयजल के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बना रही है। अधिशासी निदेशक टिहरी कॉम्प्लेक्स एलपी जोशी और कोटेश्वर परियोजना के महाप्रबंधक अनिरुद्ध बिश्नोई ने विद्युत उत्पादन, निर्माण कार्यों की प्रगति और हाइड्रो पॉवर प्लांट की जानकारी दी। इस मौके पर महाप्रबंधक डॉ. एके सिंह, सीजीएम (ओएंडएम) आरआर सेमवाल, महाप्रबंधक नई परियोजनाएं सीपी सिंह, नियोजन अभिषेक गौड़, यांत्रिक एमके सिंह और एआर गैरोला आदि मौजूद थे।