आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा. पिछले सीजन की चैंपियन टीम गुजरात अपने पहले मुकाबले में ही आईपीएल के 4 बार की चैंपियन चेन्नई से भिड़ेगी, हार्दिक की कप्तानी में जिस तरह से गुजरात टाइटंसने अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनकर सबको आश्चर्य में डाल दिया था, ठीक वैसे ही चेन्नई की टीम 9 वें पायदान पर रह कर अपने फैंस को निराश किया था. एक तरफ जहा टी20 फॉर्मेट में अपनी कप्तानी का लगातार जलवा दिखने वाले हार्दिक पांड्या होंगे तो वहीं कैप्टन कूल माही को फैंस लम्बे अंतराल के बाद मैदान पर खेलते हुए देखेंगे. गुजरात की टीम में एक तरफ जहा ओपनर शुबमन गिल शानदार फॉर्म में है. तो वहीं टीम को डेविड मिलर की शुरुआती मुकाबले में कमी खलेगी. वहीं गुजरात के पास राशिद खान जैसा स्पिन का जादूगर है जो अपने लय को अपनी पकड़ में रखते है. अब हार्दिक पांड्या के पास मिलर की भूमिका को निभाने के लिए केन विलियम्सन जैसा बेहतरीन विकल्प मौजूद है. चेन्नई को भी अपने दो श्रीलंकाई स्टार माथीशा पथिराना और महेश तीक्ष्णा शुरु के दो मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, लेकिन चेन्नई के पास डेवोन कॉनवे बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे शानदार विदेशी खिलाड़ियों का विकल्प है जिनके साथ माही गुजरात के खिलाफ उतर सकते हैं. वहीं गेंदबाज़ी में चेन्नई के पास दीपक चाहर और समरजीत जैसे गेंदबाज़ो का विकल्प रहेगा जिन्हें माही अपने प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते है. वहीं गुजरात के साथ अल्जारी जोसफ और शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाज़ टीम से जुड़े है साथ ही गुजरात के पास मोहम्मद शमी और खुद कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे विकल्प गुजरात के पास हैं. महेंद्र सिंह धोनी यानि माही से कप्तानी के गुड़ सिखने की बात खुद हार्दिक पांड्या ने कई दफा कहा है और आज आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में ही दोनों आमने सामने होंगे तो आप अंदाजा लगा सकते है की जब आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा रहेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आकाश सिंह
गुजरात टाइटन्स: अभिनव मनोहर, शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (w), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, श्रीकर भरत, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, विजय शंकर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान